Maharajganj

Maharajgnj News -: नेपाल हिंसा के बाद सीमा पर सतर्कता डीएम–एसपी ने बॉर्डर पर डाला डेरा, रातभर कैंप कर रहे निगरानी

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नेपाल में लगातार बढ़ रही हिंसा को देखते हुए भारत–नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मंगलवार देर रात जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना खुद सोनौली बॉर्डर पहुंचे और सुरक्षा इंतजामों का बारीकी से निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने बॉर्डर पर कैंप कर रातभर हालात की निगरानी करेंगे। डीएम और एसपी ने सीमा पर तैनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नेपाल में हो रही हिंसा का असर भारत की सीमा पर नहीं पड़ने दिया जाएगा। फिलहाल बॉर्डर पर पांच थानों की फोर्स तैनात है, साथ ही दो क्षेत्राधिकारी (सीओ) को विशेष निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। एसपी सोमेंद्र मीना ने पुलिस अधिकारियों को गश्त बढ़ाने और सीमा पार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। वहीं डीएम संतोष शर्मा ने अधिकारियों को चौकसी बरतने और किसी भी अप्रिय घटना पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, एसएसबी अधिकारी, एसडीएम नौतनवा सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की इस तत्परता से बॉर्डर क्षेत्र के लोगों में भी सुरक्षा की भावना बढ़ी है और माहौल नियंत्रण में बना हुआ है। नेपाल में हालिया हिंसक प्रदर्शनों के बाद भारत–नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल